Ad

इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा :१३० यात्री सुरक्षित

[नई दिल्ली] बजट एयर लाइन्स इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा |इसमें सवार १३० यात्री सुरक्षित हैं| पश्चिम बंगाल में बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का एक विमान नेशनल कैरियर एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया|बाग़ डोगरा से दिल्ली के लिए इंडिगो ने १ फरवरी से छह नई नॉन स्टॉप उड़ाने शुरू की है|इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी इस रूट को व्यस्त करते हुए बाग़ डोगरा से सस्ती फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार |पश्चिम बंगाल में बीते दिन [शुक्रवार] को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो[ ६ई ४७२] का एक विमान एयर इंडिया[आई सी [८७९] के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया एक बार तो हवा में एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जाने लगी लेकिन सम्बंधित अधिकारीयों की तत्काल सूझ बूझ से २५० यात्रियों के जीवन पर आया खतरा टल गया| एयर इंडिया के विमान में १२० जबकि इंडिगो के प्लेन में १३० यात्री सवार थे|