नरेंद्र मोदी ने झाड़ू चलाई+कूड़ाउठाया+वॉकथॉन किया और कहलवाया न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे
राजधानी में राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत माता के दो महान सपूतों महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे श्री शास्त्री द्वारा ”जय जवान, जय किसान” का नारा दिए जाने के बाद किसानों ने कड़ी मेहनत की और देश को खाद्य सुरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने कहा कि गांधीजी के दो सपनों (भारत छोड़ो और स्वच्छ भारत) में से एक को हकीकत में बदलने में लोगों ने मदद की। हालांकि, स्वच्छ भारत का दूसरा सपना अब भी पूरा होना बाकी है। उन्होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने की खातिर यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाए जाने तक उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें।
प्रधानमंत्री ने देश की सभी पिछली सरकारों और सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सफाई को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने का काम किसी एक व्यक्ति या अकेले सरकार का नहीं है, यह काम तो देश के 125 करोड़ लोगों द्वारा किया जाना है जो भारत माता के पुत्र-पुत्रियां हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन में तब्दील करना चाहिए। लोगों को ठान लेना चाहिए कि वह न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक साफ-सफाई न होने के चलते भारत में प्रति व्यक्ति औसतन 6500 रुपये जाया हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर स्वच्छ भारत जन स्वास्थ्य पर अनुकूल असर डालेगा और इसके साथ ही गरीबों की गाढ़ी कमाई की बचत भी होगी, जिससे अंतत: राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने लोगों से साफ-सफाई के सपने को साकार करने के लिए इसमें हर वर्ष 100 घंटे योगदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने शौचालय बनाने की अहमियत को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे देशभक्ति और जन स्वास्थ्य के प्रति कटिबद्धता से जोड़ कर देखा जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने और सोशल मीडिया पर इसे साझा करने के लिए उन्होंने नौ हस्तियों को आमंत्रित किया है, जिनमें [१]मृदुला सिन्हा[२]सचिन तेंदुलकर[३]बाबा रामदेव[४]शशि थरूर[५]अनिल अंबानी[६]कमल हसन[७]सलमान खान[८]प्रियंका चोपड़ा [९] ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन कार्यों को अंजाम देने के लिए नौ अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है और इस तरह एक श्रृंखला-सी बना दी गई है।
प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के प्रतीक चिन्ह और इसके नारे से जुड़ी प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। ये हैं- महाराष्ट्र से अनंत और गुजरात से भाग्यश्री। नारा है- ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’। प्रधानमंत्री जब उपस्थित भीड़ को स्वच्छता की शपथ दिला रहे थे तो उस वक्त जाने-माने फिल्म अभिनेता आमिर खान ने भी मंच साझा किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री राजघाट एवं विजयघाट गए और देश के दो महान सपूतों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह वाल्मीकि बस्ती गए, जहां महात्मा गांधी एक बार रुके थे। प्रधानमंत्री ने यहीं से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण भी किया। प्रधानमंत्री ने स्वयं एक झाडू लेकर धूल की सफाई की। बाद में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।डी आर डी ओ द्वारा निर्मित टॉयलेट को भी राष्ट्र को समर्पित किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi participating into the “Swacch Bharat Walkathon”, at India Gate, in New Delhi on October 02, 2014.