Ad

एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की यूपी में गोली मारकर हत्या:यूपी की कानून व्यवस्था

[बिजनौर,यूपी]एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की यूपी के बिजनौर में गोली मारकर हत्या:यूपी की कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह
राष्ट्रीय जांच एजेंसी [एनआईए]के अधिकारी तंजील अहमद की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी । बदमाशों की गोली से उनकी पत्नी घायल हो गई हैं ।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक :कानून व्यवस्था: भगवान स्वरूप के अनुसार मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोहम्मद तंजील अहमद को उस समय गोली मारी जब वह पत्नी फरजाना के साथ एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।तंजील बी एस ऍफ़ में असिस्टेंट कमांडर थे और फ़िलहाल ऐ न आई ऐ में डेपुटेशन पर थे
जब स्वरूप से पूछा गया कि क्या अहमद पठानकोट आतंकी हमले की जांच से जुडे थे तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में निश्चित तौर पर पता नहीं है और एनआईए ही इस बारे में जानकारी दे सकती है।लेकिन दिल्ली के अधिकारी इसे प्लांड मर्डर बता रहे हैं