Ad

भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकारी विभागों में अब श्री राजीव चलाएंगे “सतर्कता”अभियान सी वी सी

[नई दिल्ली]भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकारी विभागों में अब श्री राजीव चलाएंगे “सतर्कता”अभियान|
सरकार के कार्यालयों में भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता अभियान चलाने का दाईत्व श्री राजीव को सौंपा गया |
भारत के राष्ट्रपति ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त[ Central Vigilance Commission ] का दाईत्व श्री राजीव को सौंपा है |
श्री प्रदीप कुमार का कार्यकाल पूरा होने के फलस्वरूप यह नियुक्ति की गई है|
यह व्यवस्था २९ सितम्बर से नए अायुक्तकी न्युक्ति तक प्रभावी रहेगी | श्री राजीव यूं पी कैडर के १९७५ बैच के आई पी एस अफसर हैं|श्री प्रदीप कुमार द्वारा श्री राजीव को २७ फरवरी २०१४ को सतर्कता आयुक्त की शपथ दिलाई गई थी |अब ९ माह के पश्चात राजीव ने उन्ही प्रदीप कुमार के पद का पदभार ग्रहण किया|
गौरतलब है कि सी वी सी द्वारा २७ अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है |इस दौरान भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है

.