[नई दिल्ली,श्रीनगर]राजीव गाँधी उज्जवला योजना एलपीजी वितरण के लिए अनाधिकृत :पेट्रोलियम मंत्रालय
पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा सरकारी योजनाओं के लिए अनधिकृत विज्ञापनों के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है |उदाहरण के लिए राजीव गाँधी उज्जवला योजना उज्जवला [आर जी जी एल वी ]का उल्लेख किया गया है |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार उज्जवला आरजीजीएलवी योजना ’ नाम की एक संस्था ने समाचार पत्र में विज्ञापन जारी करके राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी योजना के अंतर्गत एलपीजी वितरक के लिए नियुक्ति का दावा किया है
जिसे लेकर स्पष्ट किया गया है कि यह संस्था [ आर जी जी एल वी ]मंत्रालय द्वारा वितरक नियुक्ति के लिए अधिकृत नहीं है और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में भी इसकी कोई भूमिका नहीं है।