[चंडीगढ़]इसे मनोहर लाल खट्टर की पहली सफलता ही कहा जाएगा क्योंकि मात्र ७२ घंटों में पी एन बी सेंधमारी के आरोपियों की न केवल पहचान कर के उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई वरन चुराया गया सोना और नकदी की बरामदगी भी दिखाई जाने लगी है \
बीते दिनों सोनीपत के पी एन बी में सुरंग खोदकर लॉकरों में हुई सेंधमारी को खोल लिया गया है|बैंक के समीप खंडहरनुमा मकान के मालिक महिपाल व उसके रियल स्टेट दलाल सतीश ने अपने चंद कुख्यात साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था ।
केवल 72 घंटों में फ़िल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई इस वारदात का खुलासा करके हरियाणा पुलिस ने सतीश सहित बलराज + सुरेंद्र उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। भारी मात्रा में सोने के आभूषण+रुपये बरामद हुए हैं। माकन मालिक महिपाल ने आत्महत्या कर ली है + राजेश फरार बताया जा रहा है। बरामद सोने की कीमत करीब १०-११ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गए सेंधमारों ने ही गोहाना में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा तक 84 फीट लंबी सुरंग खोद कर 78 लॉकरों से आभूषण और नकदी चुराए थे।