[चंडीगढ़]चंडीगढ़ में ४०% बिजली आपूर्ति हुई बाधित
शहर में बिजली पारेषण में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी जिससे लोगों कोभीषण गर्मी में बेहद परेशानी का सामना करना पढ़ा|
बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मोहाली,पंजाब से पारेषण आपूर्ति में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी थीपंजाब राज्य बिजली निगम लि. के मोहाली बिजली उपघर में ब्रेकडाउन हो गया था जिसके फलस्वरूप शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई| ३८+४६+४७ सहित दक्षिणी सेक्टर प्रभावित हुए
इस उप बिजली घर से चंडीगढ़ की बिजली जरूरतों का करीब 40 प्रतिशत पूरा किया जाता है।
खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किये जा रहेथे