[नागपुर,महाराष्ट्र] नागपुर सुधार प्रन्यास के अमृत महोत्सव में टैक्स पयेर्स के ३०० लाख करोड़ रुपये अनाधिकृत रूप से खर्च
नागपुर सुधार प्रन्यास के अमृत महोत्सव में अनाधिकृत ३०० लाख करोड़ का खर्च
नागपुर सुधार प्रन्यास ,नागपुर द्वारा दिनांक २८-१०-२०१२ से ३१-१०-२०१२ तक ४ दिन अपना ७५ वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया था
जिसके लिए रु.३०० लाख खर्च करने की योजना बनाई गई|
नियमानुसार इस रकम को खर्च करनेके लिए नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति द्वारा शासन से आवश्यक अनुमति नही ली गई |इसीलिए यह खर्च अनाधिकृत खर्च है इस गैर कानूनी खर्च वसूली उनसे करना अपेक्षित है |
अमृत महोत्सव में नागपुर सुधार प्रन्यास ने बिना अनुबंध किये ४ फर्म्स से प्रायोजित करवाए
आर टी आई एक्टिविस्ट की संस्था ट्रैप ग्रुप के अध्यक्ष बिमल खेमानी ने अपने पत्र सन्दर्भ संख्या : ट्रैप / ५९० दिनांक ३१ जनवरी २०१५ के द्वारा सी एम देवेन्द्र फ़ड़नवीज से मामले की गहन छानबीन कर दोषी प्रन्यास अध्यक्ष एवम उनके साथियो के लिए उचित दण्ड की मांग की है और अनधिकृत खर्च की वसूली की मांग भी की गई है
,ट्रैप ग्रुप द्वारा सूचना कानून के अंतर्गत पत्रांक जा.क./पीएटी/४८/A दिनांक १२-०१-१५ के अंतर्गत सूचना प्राप्त की गई है