Ad

पटना में फरयादी नितीश ने सीएम नितीश पर फेंकी चप्पल:चप्पलबाज गिरफ्तार

[पटना,बिहार]नितीश ने नितीश पर फेंकी चप्पल
राजधानी पटना में जनता दरबार में एक युवक ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की तरफ चप्पल फेंकी
मौजूद सुरक्षा बलों ने चप्पल बाज को गिरफ्तार कर लिया।
अरवल जिले के निवासी गिरफ्तार किए गए युवक का नाम भी नीतीश कुमार है ,वह पटना में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अपनी फरियादी के रूप में आया था।
मुख्यमंत्री के अनुसार चप्पल उनकी बायीं ओर उस समय गिरी जब वह एक आवेदन को पढ़ने में तल्लीन थे।
सीएम ने बताया कि युवक की इस हरकत पर सुरक्षा बलों के पकडने पर हमने उसके साथ कुछ भी करने से मना किया।
करीब बुलाकर उसे एक कुर्सी पर बैठाते हुए उससे पूछा कि ऐसा उसने क्यों किया। इस पर उसने बताया कि आपने हवन पर रोक लगा दी है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है।
नीतीश ने कहा कि युवक के यह कहने पर कि ऐसा अखबार में छपा है और यह सब हिंदू धर्म के खिलाफ हैं, तब उन्होंने समझाया कि वह भी हिंदू है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक को बुलाकर उसकी मेडिकल जांच करवाई तो सब कुछ ठीक पाया गया।
नीतीश ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते अग्निकांड की घटना को देखते हुए पटना प्रमंडल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों ने बताया था कि दिन के 12 बजे के बाद और अपराह्न चार बजे के बीच ही आग लग रही है। खाना बनाने एवं हवन के दौरान चिंगारी निकलने से ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिस पर भयंकर गर्मी और निरंतर पछुआ हवा के बहने के मद्देनजर आमजन के लिए परामर्श जारी किए जाने का निर्देश दिया गया था।