Ad

२८ सालों के बाद तीस हजारी कोर्ट से अाये निर्णय के विरुद्ध हाशिमपुरा पीड़ितों ने काले झंडे उठाये

[मेरठ] २८ सालों के बाद तीस हजारी कोर्ट से अाये निर्णय के विरुद्ध हाशिमपुरा पीड़ितों ने काले झंडे उठाये २८ सालों के बाद तीस हजारी कोर्ट से अाये निर्णय से हाशिमपुरा काण्ड के पीड़ितों की आस टूट गई जिसके फलस्वरूप उन्होंने रविवार को काला दिवस मनाया काले झंडे +मोम बत्ती लेकर महिलाओं और पुरुषों ने मार्च निकाला और बाजारों में काले झंडे लगाये |व्यस्तम हापुड़ रोड पर जांच एजेंसियों +सरकार+ पोलिस की लापरवाही के विरुद्ध रोष व्यक्त किया गया |
गौरतलब है के १९८७ की मई को साम्प्रदायिक दंगों में पी ऐ सी के जवानों पर ४२ मुस्लिम युवकों को मारने के आरोप लगे थे जिस पर तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को फैंसला सुनाया जिसमे दोषी पी ऐ सी कर्मियों को निर्दोष करार दिया गया है |