Ad

योगगुरु बाबा रामदेव ने”रावत”सरकार के तख्ता पलट अभियान से किया किनारा

[New Delhi] बाबा रामदेव ने हरीश रावत सरकार के तख्ता पलटअभियान से किनारा करते हुए कहा के उत्तराखंड में राजनितिक अशांति में उनकी कोई भूमिका नहीं है
योग गुरु रामदेव तने कहा के उत्तराखंड में पोलिटिकल संकट उतपन्न करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है उत्तराखंड में केंद्र द्वारा लगाए गए राष्ट्रपति शासन को है कोर्ट ने समाप्त कर दिया है |बाबा रामदेव के अनुसार इस सरे प्रकरण में उनकी कोई भूमिका नहीं हैऐसे में यदि कोई भ्रम फैलाता है तो उसका उत्तर उनके पास नहीं है|गौरतलब हे के बीते माह कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के नजदीकी बाबा राम देव पर आरोप लगाया था के उनके द्वारा उत्तराखंड में राजनितिक अशांति फैलाई जा रही है|बाबा द्वारा इन आरोपों का तभी खंडन कर दिया गयाथा|उत्तराखंड में कांग्रेस के ९ विधायकों के विद्रोही हो जाने और हरीश रावत की स्टिंग सी डी आने से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था जिसे अब नैनीताल हाई कोर्ट ने हटा दिया है और ९ विधायकों की सदस्यता भी समाप्त कर दी हैअब २९ अप्रैल को फ्लोर पर बहुमत का परिक्षण होगा