Ad

सर्राफों के आंदोलन की आड़ में पीएम के पोस्टरों पर कालिख पोतने वाले150के खिलाफ मुकदमा दर्ज

effigies of FM[मेरठ,यूपी] सर्राफों के आंदोलन की आड़ में प्रधानमंत्री+वित्त मंत्री के पोस्टरों पर कालिख पोतने वाले 150 व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के पोस्टरों पर कथित तौर पर कालिख पोतने और अंडे फेंकने के मामले में मेरठ जिले की थाना सदर पुलिस ने करीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इन लोगों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
23 मार्च को होली के दिन मेरठ व्यापार मंडल + कुछ सर्राफा कारोबारियों ने उग्र प्रदर्शन किया था।
इस दौरान मेरठ के कनत प्लेस कहे जाने वाले बेगमपुल पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक जाम करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी + वित्त मंत्री अरुण जेटली के पोस्टरों पर कथित तौर पर कालिख पोती +अंडे फेंके और इनके प्रति अभद्रभाषा का प्रयोग करते हुए इनके पुतले जलाए गए थे।
व्यापारी नेता राजकुमार भारद्वाज तथा सर्वेश कुमार सर्राफ समेत पांच लोगों को नामजद कर शेष करीब 145 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है के कांग्रेस समर्थक कुछ व्यापारियों ने भी उग्र प्रदर्शन में भाग लिया था | इसीलिए
कांग्रेस ने कहा है कि अगर व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिये गये तो पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी।