[नई दिल्ली] कांग्रेस खुल कर सामने आई ,खुद लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव |
कांग्रेस ने मोदी सरकार के विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन बना लिया है |कांग्रेस लोक सभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है |मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रस्ताव लाया जा सकता है|मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए ३ लाइन का एक व्हिप जारी किया है |इससे पूर्व दक्षिण के प्रमुख दल टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस भी नो कॉन्फिडेंस मोशन प्रस्तुत करने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन लगातार हंगामे के कारण उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है|कांग्रेस एक तरफ इसके पीछे सरकार की मिलीभगत का आरोप लगाती आ रही है लेकिन साथ ही उनके प्रस्ताव का समर्थन भी करती दिख रही थी |अब स्वयं कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी