Ad

वयोवृद्ध अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने “आप” को ताश के पत्तों का मकान बताया

[संगरूर,पंजाब] वयोवृद्ध अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने “आप” को ताश के पत्तों का मकान बताया |उन्होंने कहा के आप का यह मकान जल्द ही भराभरा कर गिर जाएगा
पंजाब में आमद दर्ज करा रहे आम आदमी पार्टी [आप] को ‘सिद्धांतहीन नेताओं का समूह’ बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि इस पार्टी के भीतर जारी ‘रस्साकशी’ को देखते हुए 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले ही यह पंजाब के राजनीतिक क्षेत्र से ‘खत्म’ हो जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ इस रस्साकशी की वजह से आप विधानसभा चुनावों से पहले ही इस राज्य के राजनीतिक पटल से गायब हो जाएगी।’’
अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के इतर मीडिया से बातचीत में बादल ने कहा, ‘‘ उस पार्टी की नियति क्या हो सकती है जिसके दो सांसद और एक संयोजक एवं कई अन्य नेता एक के बाद एक करके पार्टी छोड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट संकेत है कि ‘ताश के पत्तों का मकान’ जल्द ही भराभरा कर गिर जाएगा