Ad

विकास का दम भरने वाली सपा सरकार आज असेंबली में बेदम हो गई

लखनउ,यूपी]विकास का दम भरने वाली सपा सरकार आज असेंबली में बेदम हो गई |उत्तर प्रदेश विधान सभा का प्रश्न काल हंगामे की भेंट चढ़ गया
काबीना मंत्री आजम खां के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों के और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बसपा सदस्यों के हंगामे की वजह से विधानसभा में आज प्रश्नकाल नहीं हो सका।बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार कांड मामले में विवादास्पद बयान देने पर आजम खान के विरुद्ध अदालत में केस भी दर्ज करे जा चूका है |
भाजपा और बसपा के सदस्य अलग-अलग मांगों को लेकर सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी करने लगे।
बसपा सदस्यों ने हाथों में ‘भ्रष्टाचारी और किसान विरोधी सरकार’ के नारे लिखी नीली तख्तियां ले रखी थीं और वे राज्य की कानून-व्यवस्था के खराब होने के आरोप लगाकर नारेबाजी कर रहे थे। वहीं, भाजपा सदस्य आजम खां के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शोरगुल और हंगामा थमते नहीं देख समूचे प्रश्नकाल की कार्यवाही स्थगित कर दी।
भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना के अनुसार बुलंदशहर बलात्कार मामले को लेकर आजम खां की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिये उन्हें उच्चतम न्यायालय में माफी तक मांगनी पड़ी।
उन्होंने कहा ‘‘आजम खां को सदन में बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। हमारी मांग है कि वह इस्तीफा दें