Ad

जम्मू कश्मीर में स्थित सेना के युद्ध भंडारों का सेफ्टी आडिट कराओ:स्पीकर

[श्रीनगर,जे&के]पुलगांव के आयुध भंडार में लगी आग से सचेत हुए सीमान्त प्रदेश के स्पीकर कविंदर ने राज्य में स्थित अम्मुनिशन डिपो का सेफ्टी ऑडिट करने को कहा |
सीमान्त प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर असेंबली के स्पीकर कविंदर गुप्ता ने आज आर्मी अम्मुनिशन डिपो का सेफ्टी आडिट कराने के आदेश दिए|असेंबली में नेशनल कांफ्रेंस के विधायक देवेंदेर राणा ने प्रश्न कल के पश्चात यह मुद्दा उठाया थागौरतलब हे के नागपुर के सबसे बढे युद्ध भंडार में लगी आग में मरने वालों की संख्या १८ हो गई है |जम्मू कश्मीर में इसकी पुनरावृति रोकने के लिए स्पीकर द्वारा यह आदेश जारी किये गए हैं |
पुलगांव स्थित देश के सबसे बड़े आयुध डिपो में कल तड़के भीषण आग लग गयी थी।
आग के कारण का पता लगाने के लिए सेना ने घटना की जांच शुरू की है।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के साथ केन्द्रीय आयुध डिपो, पुलगांव का दौरा किया था और स्थानीय अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी