Ad

कालेधन पर नूराकुश्ती के खिलाफ देशव्यापी जन-आँदोलन का संकल्प:स्वराज इंडिया रैली

swaraj-abhiyan-prem-nagar[नई दिल्ली ]कालेधन के मुद्दे पर देशव्यापी जन-आँदोलन का लिया संकल्प:स्वराज इंडिया की जंतर मन्त्र पर रैली
-जंतर मन्त्र पर स्वराज इंडिया की रैली में
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता,
जगदीश चोकर,
अंजलि भारद्वाज,
प्रो. अरूण कुमार आदि शामिल हुए |
आज जंतर-मंतर पर उमड़ी भारी भीड़ जुटाकर ‘स्वराज इंडिया’ ने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई।
स्वराज अभियान के अध्यक्ष प्रशांत भूषण ने रैली को संबोधित करते हुए कहा –
“मैंनें जुलाई 2014 में ही प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी। बताया कि कालेधन को कैसे रोकना है। लेकिन उसपर कोई कार्यवाई नहीं हुई। कार्यवाई तो छोड़िए, भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगाने वाले मौजूदा क़ानूनों और संस्थाओं को कमज़ोर किया जाने लगा। भ्रष्ट अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक संस्थाओं में मुख्य पदों पर नियुक्त किया जा रहा है। तीन साल हो गए
लोकपाल कानून को बने लेकिन अब तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं हुई है।
आज न्यायपालिका की स्वतंत्रता भी खतरे में है वर्तमान मुख्यन्यायधीश के 15 दिन शेष रहते हुए भी नए न्यायधीश की घोषणा नहीं हुई है |
भारतीय सेना के अध्यक्ष जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर भी दो वरिष्ट अधिकारीयों को दरकीनार कर के तीसरे अधिकारी की न्युक्ति की गई है|
इस सरकार ने सीबीआई का भी यही हश्र किया|
जगदीश चोकर जो ADR के संस्थापक हैं ने आज के परिस्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा -‘जालिमों अपनी किस्मत पर नाज न हो दौर बदलेगा ये वक्त की बात है वो यकीनन सुनेगा सदाएं मेरी क्या वो तुम्हारा खुदा है,हमारा नहीं’|
अंजलि भारद्वाज ने स्वराज इंडिया के RTI में आने पर सराहना करते हुए कहा “जब स्वराज इंडिया RTI में आ सकती है तो बाकी पार्टियाँ क्यों नहीं आ सकतीं?”
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने बताया की CAG की अनेकों रिपोर्ट से यह साबित होता है कि गुजरात की सरकार ने अदानी ग्रुप को फ़ायदे पहुचाये|
अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि “कालाधन दस सिरों वाला रावण है। कैश उस रावण का एक सिर है।
रियल स्टेट,
गोल्ड, बेनामी संपत्ति,
पी-नोट,
विदेशी अकाउंट और
निवेश उसके बाक़ी के सिर हैं। अब रावण के एक सिर पर वार कर आप रावण को नहीं मार सकते। रावण को मारने के लिए उसकी नाभी पर वार करना होगा। कालेधन रूपी रावण की नाभी है – राजनैतिक भ्रष्टाचार। इस रावण को मारने में हमारी संसद नाकाम रही है। आज समय की माँग है कि कालेधन के मुद्दे पर एक देशव्यापी जन आँदोलन शुरू किया जाए।”
उन्होंने ने कहा “आज सत्ता और विपक्ष के बीच मैच फिक्सिंग जैसा माहौल है” आप सभी आए हुए लोगों की अभूतपूर्व उर्जा और भारी संख्या को देखते हुए ऐसा लगता है की हमें अगली रैली रामलीला मैदान में करनी होगी|”
प्रो आनंद कुमार और स्वराज इंडिया के मुख्य प्रवक्ता अनुपम ने इस जनसभा का संचालन किया|