[नई दिल्ली]केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पीएम “मोदी” की उत्तर पुस्तिका के रूप में संसद में बजट लाये|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज संसद में अपने पीएम की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के रूप में बजट लाये|प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने २८ फ़रवरी को रेडियो पर “मन की बात” में कहा था के संसद में २९ फरवरी को पेश होने वाला बजट उनका [मोदी]का एग्जाम होगा|
संसद में पेश होने वाले आम बजट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ‘कल मेरी परीक्षा है और देश के सवा सौ करोड़ देशवासी मेरी परीक्षा लेने वाले हैं।’’आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रो से संवाद स्थापित किया था
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance,Shri Arun Jaitley departs from North Block to Parliament House along with the Minister of State for Finance, Shri Jayant Sinha to present the General Budget 2016-17, in New Delhi on February 29, 2016.
The Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance, Shri Shaktikanta Das and other dignitaries are also seen.