(लुधियाना) पंजाब के 7 जिलों के 16 रेत खनन स्थलों का लोकार्पण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 16 सार्वजनिक खनन स्थलों को राज्य के लोगों को
समर्पित किया और कहा कि रेत 5.50 रुपये प्रति घन फुट की दर से उपलब्ध होगी।
सात जिलों में फैले 16 सार्वजनिक रेत खनन स्थलों का
लोकार्पण करने के बाद यहां मीडिया से बातचीत करते
हुए मान ने कहा कि अब सार्वजनिक खनन स्थलों में
केवल हाथ से रेत की खुदाई की अनुमति दी जाएगी
और रेत की यांत्रिक खुदाई की अनुमति नहीं दी जाएगी।