Ad

अमेरिकी हिरासत में अवैध भारतीय प्रवासी वकीलों से मिल सकेंगे:खबर

[वाशिंगटन,डी सी]अमेरिकी हिरासत में अवैध भारतीय प्रवासी वकीलों से मिल सकेंगे:खबर
मीडिया के अनुसार अमेरिका के एक न्यायाधीश ने ऑरेगन की संघीय जेल में रखे गये 52 भारतीयों समेत 120 आव्रजकों को, तत्काल वकीलों को उनसे मिलने की इजाजत देकर कानूनी सहायता मुहैया कराये जाने का आदेश दिया है।इससे पूर्व आव्रजकों को उनके बच्चों के साथ ही रखे जाने की सुविधा जी जा चुकी है|
अमेरिकी की दक्षिणी सीमा से देश में अवैध रुप से दाखिल होने के आरोप में करीब 100 भारतीय हिरासत में लिये गये हैं। इनमें से अधिकतर पंजाब के हैं।
अधिकारियों के अनुसार करीब 40-45 भारतीय दक्षिणी अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको के संघीय हिरासत केंद्र में हैं
जबकि 52 भारतीय ऑरेगन में हैं।
इन 52 लोगों में से ज्यादातर सिख एवं ईसाई हैं।
मालूम हो के इस प्रकार की सुविधाओं के चलते अवैध प्रवासियों के मुकदमे वर्षों तक लटके रहते हैं इसी से बचने के लिए मौजूदा रिपब्लिकन सरकार के मुखिया डोनाल्ड जे ट्रम्प ने अप्रवासन निति को सुधारने का बीड़ा उठाया है|यदि सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा तो ऐसे अवैध प्रवासियों को कानूनी हथकंडे अपनाने से रोकने के लिए एक निति बनाई जाएगी जिसके अंतर्गत इन्हे बॉर्डर से ही वापिस भेजने की व्यवस्था की जाएगी