Ad

जेट एयरवेज के शेयर्स में ऍफ़ आई पी बी के पंचर को कॉडशेयर समझौते ने रिपेयर किया

जेट एयरवेज़ एयर लाइन्स के शेयर्स को आज कॉडशेयर्ससमझौते का सहारा मिल गया|नीचे जाते जाते संभल गए और १.५६%[[BSE ]की बढत पर स्थिर हो गए|
सुबह लगभग १२% तक गिरावट दर्ज़ की गई लेकिन इसी बीच एयर फ्रांस और के एल एम् के साथ कंपनी ने कोड शेयर्स[ CodeShare ] के अंतर्गत व्य्व्साईक समझौते की घोषणा की जिसके बाहर आते ही ४११.६० तक डूब चुके शेयर्स ४७६ .५० ,पर उछाल मार गए|
इससे पूर्व बीते सप्ताहांत ऍफ़ आई पी बी [ FIPB ]ने नरेश गोयल की जेट एयर वेज़ और मिडिल एशिया की एतिहाद एयर लाइन्स में दो हज़ार करोड़ रुपयों के वित्तीय समझौते पर प्रकोप दिखाया जिसके चलते बी एस सी [३०] के स्टॉक प्राइज में सवा प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई| एतिहाद ने जेट एयरवेज में २४% शेयर्स की खरीद का ऐलान किया हुआ है|इसी बीच जेट एयरवेज ने व्य्व्साईक रणनीति का एलान करते हुए एयर फ्रांस और के एल एम् के साथ कॉड शेयरिंग ट्रेवलिंग की घोषणा कर दी | इससे शेयर्स गिरते गिरते संभल गए और डेड़ प्रतिशत से अधिक लाभ पर स्थिर हो गए|