Ad

ढलान पर रिवर्स गेयर में आये भारतीय रुपये में आज भी ब्रेक नहीं लगे :एक डॉलर के लिए ६४.४५ रुपयों का भुगतान हुआ

ढलान पर रिवर्स गेयर में आये भारतीय रुपये में आज भी ब्रेक नहीं लगे :एक डॉलर के लिए ६४.४५ रुपयों का भुगतान हुआ |
भारतीय रुपये के रिवर्स गेयर में आने के बाद लगता है कि रुपये की ब्रेक भी बेकार हो गई हैं जिसके फलस्वरूप एक डॉलर को खरीदने के लिए ६४.४५ रुपयों का भुगतान करना पड़ा| अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 64.45 रुपये प्रति डालर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर दिखाई दिया| दोपहर के कारोबार में यह 64.45 रुपये प्रति डालर के एतिहासिक निम्न स्तर को छू गया।रुपये में आज लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही । बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक द्वारा नकदी बढ़ाने के उपायों की कल घोषणा के बाद यह गिरावट आई है|
इसका असर स्थानीय शेयर बाजार में भी दिखाई दिया |बाज़ारों में भरी गिरावट देखी गई|बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 340 अंक 1.86 % की गिरावट के साथ करीब एक साल के निम्न स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकन डॉलर के आलावा ब्रिटिश पाउंड के सामने भी भारतीय रूपया १०१/= तक कमजोर हुआ|। रुपया कल पौंड के साथ कारोबार के दौरान 99.04 के स्तर पर बंद हुआ था हालांकि आज विदेशी मुद्रा बाजार में अपराह्न के कारोबार के दौरान ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले मुकाबले 101.2 के स्तर तक लुढक गया था।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 340.13 अंक या 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,905.91 अंक पर बंद हुआ। साल में यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 18,००० अंकों से नीचे आया है।