Ad

फसलबीमा योजना में किसानों को मिले 4000 करोड़,बीमा कंपनियों ने कमाए रु 16000करोड़

[मथुरा,यूपी]फसलबीमा योजना में किसानों को मिले 4000 करोड़,बीमा कंपनियों ने कमाए रु 16000करोड़
रालोद ने किसानों के नाम पर मोटी कमाई करने का आरोप लगाया |जयंत चौधरी ने आरोप लगाया के राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा किसान कल्याण योजनाओं के अंतर्गत २०३७४ करोड़ रु दिए गए लेकिन फसल बीमा योजना में किसानों को केवल ४००० करोड़ रु दिए गए |शेष राशि बीमा कंपनियों के तिजौरी में चली गई |
राष्ट्रीय लोक दल[ रालोद] के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी ने सरकारों पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए किसानों की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया|
मोरकी इंटर कॉलेज में आयोजित किसान आक्रोश पंचायत में बोलते हुए जयंत ने वर्तमान फसल बीमा योजना +”आवारा गाय” योजना में बदलाव की मांग उठाई|
फाइल सिंबॉलिक फोटो