Ad

बजट कैरियर जेट एयरवेज ने गैरे कैनेथ टोमे को सी ई ओ बनाया

बजट कैरियर जेट एयरवेज [इंडिया]लिमिटेड ने गैरे कैनेथ टोमे [ GaryKennethToomey ]को चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर [CEO ] बनाया है| कैनेथ निकोस कर्दास्सिस [NikosKardassis ]का स्थान लेंगे|
निकोस के साथ अपने ३० वर्षों के साथ को याद करते हुए कंपनी के चेयर मैन नरेश गोयल[ NareshGoyal] ने उनकी सेवाओं कि प्रशंसा करते हुए बताया कि निकोस ने कंपनी के अंतराष्ट्रीय फील्ड में विस्तार में अहम् भूमिका निभाई है|इन्होने अपनी प्रतिभा के बल पर ही कंपनी में १९९३ और १९९९ के पश्चात २००९ से २०१३ तक महत्पूर्ण यौग्दान दिया है|
नए ५८ वर्षीय सी ई ओ का परिचय देते हुए श्री गोयल ने बताया कि टोमे औस्ट्रेलियन नागरिक हैं और बहुत अनुभवी है| एयर न्यू ज़ीलैण्ड[AirNewZealand ]+पी एन जी पापुआ [ PNGPapua ]+क़न्तास [ Qantas ] औस्ट्रेलियन एयर लाइन्स [ AustrelianAirLines] फिजी [Fiji ]+स्टार अलायन्स[ StarAlliance ] के अलावा ऐ एन जी[ANG ] बैंक में भी उच्च महवपूर्ण पदों पर रहे हैं| टोमे की न्युक्ति के लिए नियामक के अप्रूवल और सिक्यूरिटी क्लियरेंस अभी शेष है| कंपनी के उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा के अनुसार कप्तान हमीद अली कार्यवाहक सी ई ओ रहेंगे|रागिनी के अनुसार जेट एयरवेज और जेट कोंनेक्ट की मिल कर प्रतिदिन ५८० फलाईट्स हैं |
टोमे ने भारतीय एविएशन सेक्टर को तेजी से विकसित हो रही मार्किट बताते हुए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जेट एयर वेज़ को नई उंचाईयों तक पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आश्वासन दिया