Ad

शिकागो एयर पोर्ट पर अनावश्यक वनस्पति को अब बकरियों से चरवाया[GRAZING] जाएगा

शिकागो के उड्डयन विभाग[CDA ]द्वारा ओ हारे [OHARE]इंटरनॅशनल एयर पोर्ट के लिए सेंट्रल कोम्मिस्सरी होल्डिंग्स [CentralCommissaryHoldings]को ग्रेज़िंग[घास चराने ] सर्विसेज [GrazingServices]के लिए 100000 $ के क्षति पूर्ती का ठेका दिया गया है|इसका पायलट प्रोग्राम ऋतू राज बसंत[Spring ] से शुरू होगा|छेत्र को मेन्टेन करने के लिए इसे सस्ता और टकाऊ प्रयास बताया जा रहा है|
शिकागो के मीडिया विभाग द्वारा ८ मई को जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऋतू राज में पर्याप्त चारा होने पर एयर पोर्ट के लगभग १२० एकड़ भूमि में चराने के लिए २५ बकरी[Goats]या भेड़ों की व्यवस्था की जानी है|यह एरिया एयर फील्ड से अलग बताय गया है| संकरी खाड़ी + पानी के एकट्ठ या सड़क के किनारों पर वनस्पतिक पेड पौधों की भरमार हो जाती हैइसके रख रखाव के लिए पारंपरिक व्यवस्था को लागू करना कठिन होजाता है| और महँगा भी साबित होता है इसीलिए यह चरवाहे की व्यवस्था की गई है|सी डी ऐ के अनुसार ये सारे पशु और चरवाहों के पर्यावेक्षण [ Supervision ] एयर पोर्ट के नियमो के अनुसार ही होगा|
सी डी ऐ की कमिशनर रोसेमरी एस अंदोलिनो [ RosemarieSAndolino ]ने भूमंडल और मानवीय आवश्यकताओं के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए इस चरवाहे की यौजना को बहुपयोगी बताया है|कमिशनर के अनुसार [१]यह आर्थिक रूप से लाभकारी होगा[२]व्यवहारिक होगा[३]पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होगा|