Ad

समोसे पर पाक में मचा घमासान हुआ आसान

समोसे पर पकिस्तान में मचे घमासान को सुप्रीम कोर्ट ने आसान कर दिया है अब वहां समोसे की कीमत तय करने का अधिकार अब सरकार के पास नहीं रहेगा |
वहां समोसे की मांग मुक़द्दस रमजान के दौरान काफी बढ जाती है | ऐसे में ओउने पौने दामो समोसा बेचा जाता है\प्रांतीय सरकार ने २००९ में समोसे का दाम ६/=तय करदिया था जबकि पंजाब फ़ूड स्टफ कंट्रोल एक्ट १९५८ के अंतर्गत यह उनके अधिकार से बाहर बताया जा रहा है| बेकर्स ने इसे मानने से इनकार कर दिया इससे वहां प्रांतीय सरकार और पंजाब बेकर्स &स्वीट फेडरेशन में खींचातान रहने लगी यहाँ तक कि हाई कोर्ट ने भी बेकर्स को टरका दिया था अब सुप्रीम कोर्ट ने बेकर्स को न्याय दिया है|
भारत में कभी समोसे कि कीमत को लेकर कभी विवाद रहा \ फ़िल्मी गानों तक या फिर राजनितिक कटाक्षों तक ही सिमित रहा|यूं तो समोसे का इतिहास बेहद पुराना है और आलू से लेकर काजू बादाम तक के समोसे बनते रहे हैं |अब हवाई जहाज में अगर समोसा लेना हो तो १२०/=देने पड़ते हैं ऐसे में पकिस्तान के ६/=[भारत के ३.५०/=]कि कौन पूछता है|