Ad

सोनियागांधी ईंधन के बढ़ते दामों पर भड़की

(नईदिल्ली) #सोनियागांधी #ईंधन के बढ़ते दामों पर भड़की।
वर्तमान कीमतों को ऐतिहासिक एवं अव्यावहारिक’’ बताया।
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री #नरेंद्रमोदी को ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर पत्र लिखा, कहा कि
जिस तरह जीडीपी ‘गोता खा रही’ है और ईंधन के दाम बेतरतीब बढ़ रहे हैं, सरकार अपने आर्थिक ‘कुप्रबंधन’ का ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ने में लगी है
श्रीमती गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा।
ईंधन के बढ़े दाम वापस लें और इसका लाभ हमारे मध्यम एवं वेतनभोगी वर्ग, किसानों, गरीबों तक पहुंचाएं
मालूम हो कि इस माह अभी तक 14 बार फ्यूल के दाम बढ़ाये जा चुके है।वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण भी चिंता व्यक्त कर चुकी है लेकिन केंद्र और राज्य अपने शेयर का टैक्स छोड़ने को तैयार नही है।
फ़ाइल फ़ोटो