Ad

01जनवरी,2016 से शहरी क्षेत्रों में केबल टीवी सेवायें एनालॉग प्रणाली से हटा कर डिजिटल होंगी

[नई दिल्ली]01 जनवरी, 2016 से शहरी क्षेत्रों में केबल टीवी सेवायें एनालॉग प्रणाली से हटा कर डिजिटल हो जाएंगी
देश में 100 मिलियन से अधिक केबल टीवी उपभोक्‍ता हैं। केबल टीवी सेवाओं का डिजिटलीकरण चरणबद्ध तरीके से चार चरणों में किया जा रहा है।
प्रसारकों, डीटीएच ऑपरेटरों और एमएसओ से आग्रह किया गया कि वे एसटीबी लगाने के लिए शेष शहरी क्षेत्रों के उपभोक्‍ताओं को जानकारी दें, ताकि अंतिम तिथि 31 दिसम्‍बर, 2015 के पहले एसटीबी लगा लिये जाएं।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार टीबी चैनलों के प्रसारकों से कहा गया है कि वे 07 दिसम्‍बर, 2015 तक केबल ऑपरेटरों को अग्रिम सूचना दे दें कि 01 जनवरी, 2016 से उपभोक्‍ताओं को एनालॉग प्रणाली के तहत टीवी चैनलों का प्रसारण उपलब्‍ध नहीं होगा।
शहरी क्षेत्रों के जो उपभोक्‍ता बिना एसटीबी के केबल टीवी सेवायें प्राप्‍त कर रहे हैं, उन्‍हें सलाह दी गई है कि वे निर्बाध टीवी सेवायें प्राप्‍त करने के लिए अंतिम तिथि के पहले एसटीबी लगा लें।