Ad

यूंपी में अभी तक एक तिहाई जनसंख्या के ही बने हैं”आधार”कार्ड:१४ करोड़ शेष

देश के सबसे बढे उत्तरप्रदेश में अभी तक एक तिहाई जनसंख्या के आधार कार्ड बनाये जा सके हैं|प्रदेश की कुल २० करोड़ बताई जा रही है जबकि 6 करोड़ आधार कार्ड जारी किए जा सके हैं |
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने उत्तरप्रदेश की कुल 19.98 करोड़ आबादी (2011 जनगणना के अनुसार) में से अबतक 6 करोड़ आधार नंबर जारी किए हैं।यह राज्य उन चार नए राज्यों में से एक है, जहां इस वर्ष यूआईडीएआई ने आधार पंजीकरण शुरू किया था। वर्तमान समय में राज्य के 71 जिलों में 5,781 पंजीकरण स्टेशनों के जरिए निवासियों का पंजीकरण किया जा रहा है।
योजना आयोग के अनुसार यूआईडीएआई अभी तक 70.7 करोड़ आधार नंबर जारी कर चुका है। आंध्र प्रदेश, केरल, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत नौ राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 90 % लोगों को आधार कार्ड जारी किया जा चुका है। इसके अलावा सात राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 70 से 90 % लोगों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके है।
उत्तरप्रदेश में 6 करोड़ आधार कार्डधारक अपने आधार से बैंक खाता खुलवाने, सिम कार्ड, पैन कार्ड और गैस कनेक्शन लेने इत्यादि का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में आधार और भी सुविधाएं दी जाएंगी।