Ad

नो फ्रिल इंडिगो एयरलाइन्स की शेयरफ्लाइट् क्रैश हुई

[मुंबई,नई दिल्ली]नो फ्रिल इंडिगो एयरलाइन्स की शेयरफ्लाइट् क्रैश हुई
नो फ्रिल एयरलाइन्स की शेयरफ्लाइट्स क्रैश हुई |
प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो के अलावा शुरूआती दौर में जेट एयरवेज के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई
नो फ्रिल प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो के शेयरों में आज शुरूआती दौर में गिरावट रही
बीएससी के शेयर बीते दिन १०६४.३० पर बंद होकर आज रु १०६० पर खुले लेकिन रोजाना की भांति उनमे उछाल के बजाय गिरावट शुरू हो गई खबर लिखने तक रु १३.४० की गिरावट का दंश लग चूका था और शेयर रु १०४८’१० पर झूल रहा था |
जेट एयरवेज भी रु ५.६५ की गिरावट के साथ रु ५८२.०५ पर दिखाई दिया|
हवाई यात्रा को इकोनोमिकल करने के लिए एयरलाइन्स की टिकट की कीमतों के पंख कुतरने में बेशक केंद्र सरकार अभी तक कामयाब नहीं हो पाई लेकिन एक बाद एक घटना क्रम के चलते एयरलाइन्स के शेयरों की उड़ान जरूर कम हो गई है |
[१]जेट फ्यूल [ ATF ] के दामों में ९.२% का उछाल आया है |गौरतलब हे के जेट फ्यूल [ATF] के दामों में उछाल आने से एयरलाइन्स का प्रॉफिट कम होने लगता है
[२]भारतीय रूपया अमेरिकन डॉलर्स के मुकाबले ५ पैसे मजबूत हुआ है बेशक यह बढ़त मामूली है लेकिन लगातार गिरावट को रोक कर उठान से इसका प्रभाव विदेशी निवेशकों पर भी पड़ता है|
[३] सिविल एविएशन मंत्री और बाबू लगातार एयरफेयर की बेकाबू उड़ान को काबू में किये जाने के लिए ब्यान जारी कर रहे हैं