Ad

एयरफ़ोर्स और महाराष्ट्र सरकार में जमीन के एक्सचेंज मामले को सुलझाने में पीएम पंच बने

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंचप्रधान [Arbitrator]की भूमिका निभाते हुए इंडियन एयर फ़ोर्स[ IndianAirForce ] और महाराष्ट्र सरकार में २८८.७४ एकर्स जमीन के एक्सचेंज समस्या को निबटाया|इस एक गवर्नेंस के कदम से एयर फ़ोर्स और मिहान एयर पोर्ट दोनों को फायदा होगा| केंद्रीय केबिनेट की मीटिंग में आज इस एक्सचेंज को स्वीकृति दी गई| एयर फ़ोर्स की महाराष्ट्र सरकार की ४०० एकर्स भूमि के बदले एयर फ़ोर्स की यह २८८ एकर्स लैंड के एक्सचेंज को स्वीकृति दी गई है महाराष्ट्र सरकार द्वारा नागपुर एयर पोर्ट के लिए यह भूमिक प्रयोग की जानी है |एक्स्ट्रा लैंड का उपयोग एयर फ़ोर्स द्वारा गजराज प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा|एयर फ़ोर्स के कब्जे वाली भूमि पांच विभिन्न पॉकेट्स में बंटी हुई है अब इस आर्बिट्रेशन से रनवे और गजराज प्रोजेक्ट के लिए सिंगल प्लाट मिल सकेगा |इसके साथ ही एयर फ़ोर्स की जमीन मिहान एयरपोर्ट सीमा के साथ लगी हुई है इसीलिए इसका उपयोग वहां मिहान के लिए हो सकेगा १२२ एकर्स एक्स्ट्रा लैंड बतौर कंपनसेशन दिया जा रहा है |