Ad

एलआईसी की “भाग्य लक्ष्मी”में प्रीमियम की कुल देय राशि के110 %का रिटर्न जबकि किश्त २ वर्ष पहले बंद

[मेरठ]एलआईसी की “भाग्य लक्ष्मी”में प्रीमियम की कुल देय राशि के110 %का रिटर्न जबकि किश्त २ वर्ष पहले बंद एलआईसी लाइ है अब एक नई सूक्ष्म बीमा योजना ‘भाग्य लक्ष्मी’
‘जीवन रक्षक एवं जीवन शगुन’ पालिसी की सफलता से उत्साहित भारतीय जीवन बीमा निगम अब सुक्ष्म बीमा के अंतर्गत नई पाॅलिसी ‘‘भाग्य लक्ष्मी’’ लाये हैं । यह १८ से ५५ वर्ष तक के लोगों के लिए है|प्रति दिन १० रूपये से भी कम का भुगतान करके५० हजार का बीमा कवर प्राप्त होगा
यह एक गैर प्रतिभागी सीमित भुगतान अवधि सुरक्षा उन्मुख योजना है जिसमें पूर्णावधि भुगतान, प्रीमियम की कुल देय राशि के 110 % के बराबर होगा जबकि प्रीमियम भुगतान पूर्णावधि से दो वर्ष पहले ही बन्द हो जायेगा।
वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जीएस गिल ने प्रेस वार्ता में बताया कि भाग्य लक्ष्मी सुक्ष्म बीमा के अंतर्गत बीमाधन न्यूनतम 20,000/- व अधिकतम 50,000/ होगा।श्री गिल के साथ विवेक त्यागी+आर चौधरी+प्रदीप भी थे