Ad

एम डी ऐ के ड्रीम प्रोजेक्ट एयरपोर्ट एन्क्लेव आज लांच हुआ मगर साइट पर अधिकारी+बोर्ड+संकेत+चूना तक नहीं

[मेरठ] एम डी ऐ के ड्रीम प्रोजेक्ट एयरपोर्ट एन्क्लेव आज लांच हुआ मगर साइट पर अधिकारी+बोर्ड+संकेत+चूना तक नहीं स्वतंत्रता दिवस के तोहफे के रूप में लांच की गई एयरपोर्ट एन्क्लेव में आज छुट्टी का माहौल रहा |एम डी ऐ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के हाल की यह बेहाली जवाब तो मांगती ही है|
हवाई पट्टी से सटी हुई यह प्रस्तावित कालोनी में आज ना तो एम डी ऐ का कोई अधिकारी दिखाई दिया और नाही कोई काम ही होता दिखाई दिया यहाँ तक कि परतापुर ओवर ब्रिज से लगभग ढाई किलोमीटर के मार्ग पर कोई इंडिकेटर+संकेत+चूना तक नहीं लगाया गया | मुख्यद्वार तो दूर रहा कोई बोर्ड तक नहीं लगाया गया |यहाँ तक कि प्लाट में एंट्री के लिए गंदे नाले के ऊपर कोई पुलिया तक का निर्माण नहीं हुआ | खाली प्लाट के बाहर गंदे नाले के समीप पांच छह मजदूर लूडो खेलते मिले जब उनसे स्कीम के विषय में पूछा गया तो जवाब आया कि आज तो १५ अगस्त की छूटी है|

M D A's Dream Project Airport Enclave

M D A’s Dream Project Airport Enclave


इसीलिए कोई मेट भी नहीं आया | एम डी ऐ की घोषणा के अनुसार बरसों से विवादित +उपेक्षित हवाई पट्टी निकट रिहाईशी एन्क्लेव ‘को आज शुक्रवार को लांच किया गया 16 अगस्त से पंजीकरण होगा| बताया गया है कि इस लांचिंग के लिए एक माह से तैयारी की जा रही है
बेशक इस स्कीम के लिए १६ तारिख से फ़ार्म मिलेंगे लेकिन इसकी लांचिंग १५ तारीख से ही घोषित की गई है | आज अवकाश होने के फलस्वरूप अनेकों इच्छुक लोग साइट देखने पहुंचे लेकिन वहां की स्थिति देख उन्हें निराशा ही हुई होगी|
इसके अलावा आश्चर्यजनक रूप से ऑन लाइन फ़ार्म डाउन लोड की सुविधा दी गई हैं लेकिन इसके लिए भी ५०० रुपये की फीस रखी गई है|
इस योजना में 528 फ्लैट एवं डुप्लेक्स बनाये जायेंगे