Ad

पराली नहीं जलाने वाले 29,000 किसानों को मिला मुआवजा ₹१९ करोड़

(चंडीगढ़,पँजांब)पराली नहीं जलाने वाले 29,000 किसानों को मिला मुआवजा ₹१९ करोड़
पंजाब सरकार ने पराली नहीं जलाने वाले और गैर बासमती चावल की फसल लेने वाले 29,343 छोटे और सीमांत किसानों के बीच 19 करोड़ रूपये का वितरण किया है।
सरकार ने उन छोटे और सीमांत किसानों को 2500 रूपये प्रति एकड़ देने का फैसला किया है जो पराली जलाने से दूर रहे हैं। पराली जलाने से बहुत वायु प्रदूषण फैलता है।
कृषि सचिव केएस पन्नू के अनुसार मुआवजा सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचा दिया गया।
अबबतक 85,000 आवेदन आए हैं । आवेदन देने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है।