[चुरू,राजस्थान]मोदी ने देश की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा देश सुरक्षित हाथों में है |इसके साथ ही मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर भी सियासी हमला बोलते हुए कहा के “किसान सम्मान निधि” के ६०००/- सभी किसानों को दिए जाने हैं लेकिन राजस्थान सरकार ने लाभार्थियों की सूची ही केंद्र को नहीं भेजी है
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में, नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर मंगलवार को तड़के आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद अपनी पहली चुनावी जनसभा में मोदी ने राजस्थान के इस शहर में कहा, ‘‘चुरू की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।’’
इसके साथ ही मोदी ने यह कविता पढ़ी ‘’सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।’’
मोदी ने कहा, ‘‘देश सर्वोपरि है। हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है।