Ad

दिल्ली धुंध:कल बंद रहेंगे राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी के सभी स्कूल

[नयी दिल्ली]दिल्ली धुंध : कल बंद रहेंगे राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी के सभी स्कूल:१०लाख छात्रों की छुट्टी
दिल्ली के तीनों नगर निगमों के तहत संचालित स्कूलों को भारी धुंध एवं प्रदूषण के कारण कल बंद रखने का आदेश दिया गया है। पिछले 17 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में यह सबसे खतरनाक धुंध है।
एसडीएमसी में विपक्ष के नेता सुभाष आर्य के अनुसार ‘‘तीनों नगर निगम के तहत सभी स्कूलों को कल भारी धुंध और प्रदूषण के कारण बंद रखा जाएगा। स्कूल बंद रखने का आदेश फिलहाल एक दिन के लिए है। स्थिति के मुताबिक हम उन्हें बाद में भी बंद रखने का निर्णय करेंगे।’’
दक्षिण दिल्ली नगर निगम,
उत्तर दिल्ली नगर निगम और
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में करीब दस लाख छात्र पंजीकृत हैं।