Ad

दीवान कालेज को आज आई आई टी दिल्ली की वर्चुअल लैब मिली और नोडल सेंटर भी बना

दीवान कालेज परिसर में आज वर्चुअल लैब का शुभारम्भ किया गया| राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के अंतर्गत आई आई टी दिल्ली की सहभागिता से वर्चुअल लैब का उद्घाटन आई आई टी दिल्ली वर्चुअल लैब प्रोजेक्ट इंजीनियर तन्मय तरुण दास ने किया |इस अवसर पर दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस मेरठ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए आई आई टी दिल्ली का नोडल सेंटर भी घोषित किया गया|
श्री तन्मय ने बताया कि भारत सरकार ने यह प्रोजेक्ट अप्रैल २०१० में शुरू किया था और वर्तमान में ८० वर्चुअल लैब देश भर में चल रहे हैं| कार्यक्रम समन्वयक और डीन डॉ आर के त्यागी ने बताया कि अध्यापकों के लिए भी कार्यशाला आयोजित कि गई जिसमे ५० से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया|ग्रुप के चेयर मैन विवेक दीवान आई आई टी दिल्ली से आई चार सदस्यीय टीम को धन्यवाद एवं शुभ कामनाएं दी|डॉ सजीव+प्रो.नवीन+प्रो बी एम् राणा+ऐ एन सेठ डॉ एन के गोएल ने विशेष योग दान दिया|