Ad

पंजाब+यूपी के अनुसूचितजाति के छात्रों को ‘वजीफे’ के लिए केंद्र ने जारी किये रु ३९० करोड़

[नई दिल्ली]पंजाब+यूपी के अनुसूचितजाति के पोस्ट मैट्रिक छात्रों को ‘वजीफे’ के लिए केंद्र ने जारी किये रु ३९० करोड़
उत्तर प्रदेश और पंजाब के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 390 करोड़ रुपये से अधिक की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि जारी की गई है
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने अपना प्रगति रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए बताया के उत्तर प्रदेश और पंजाब के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए वर्ष
2016-17 के लिए 390 करोड़ रुपये से अधिक की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि जारी की है।
इस 390 करोड़ रुपये में
[१]पंजाब के लिए 217.89 और
[२]उत्तर प्रदेश के लिए 173.32 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
इस छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं तक 230 रुपये से 1200 रुपये मासिक छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है।