Ad

पी ओ के पकिस्तान का हिस्सा नहीं ?

केवल भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी शिक्षा का स्तर चर्चा का विषय बन रहा है|भूगोल और सामान्य ज्ञान की अज्ञानता से वहां भी नीति निर्माताओं की किरकिरी हो रहे हैं|हाल ही में वहां पंजाब प्रान्त की सरकार ने एक नक्शा प्रकाशित करवाया है इस नक्शे में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर [पीओके] और गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत का हिस्सा दिखाया गया है। इस नक़्शे को अब तक 15 हजार स्कूलों को भेजा जा चुका है।ये नक्शे जर्मनी से मिली दो करोड़ 50 लाख डॉलर की वित्तीय सहायता से प्रकाशित और वितरित किए गए थे।
भारत को इसमें ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है|एक तो पाकिस्तान ने इन छेत्रो पर अपनी दावे दारी छोडी नहीं है दूसरे वहां के शिक्षा विभाग ने यह नक्शा सभी स्कूलों से वापस मंगाने की कवायद भी शुरू कर दी है। तीसरे प्रकाशक को सही नक्शे के साथ एटलस दोबारा छापने के निर्देश दे दिए गए हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार को इसके लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है।
शिक्षा विभाग ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है