Ad

स्वामी विवेका नन्द के विचारों को वर्तमान पीडी भी आत्मसात करेगी :इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस में गोष्ठी

स्वामी विवेका नन्द के विचारों को वर्तमान पीडी भी आत्मसात करेगी :इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस में गोष्ठी

स्वामी विवेका नन्द के विचारों को वर्तमान पीडी भी आत्मसात करेगी :इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस में गोष्ठी

इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस अनुपयोगीपुरम[गढ़ रोड] में आयोजित एक गोष्ठी में स्वामी विवेकानंद के विचारों को मौजूदा दौर में भी प्रासंगिक बताया गया|गोष्ठी में बी आई एम् टी की छात्रा रश्मि गुप्ता को प्रथम +आई एन पी जी की ऋतू सिंह को द्वितीय और आई आई एम् एस के समीम आलम और दी एन कालेज के शोभित को संयुक्त तीसरा पुरुस्कार दिया गया|
वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी वाणी और प्रखर विचारों के माध्यम से संचारित उर्जा को स्वीकार किया और आशा व्यक्त की गई कि वर्तमान पीडी स्वामी जी की विचारधारा को अवश्य आत्मसात करेगी |
संसथान में आयोजित एक गोष्ठी में १५ संस्थानों के ३० बी एड के छात्र /छात्राओं ने भाग लिया|
इससे पूर्व चेयर मेन योगेश त्यागी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया| प्रो.के जी शर्मा+डा.शिखा चतुर्वेदी +डा. जय शंकर आत्रेय आदि उपस्थित रहे|
डा, नरेश कुमार ने अथितियों का स्वागत किया|निदेशक डा. सी एस शर्मा ने धन्यवाद दिया+सचिन गोस्वामी और शिखा गुप्ता ने संचालन किया|डा. सीमा शर्मा+डा. रूचि गर्ग+डा. अमित शर्मा+डा. सिम्मी गुरुवारा डा. माधव सारस्वत ने योगदान दिया|स्वामी विवेका नन्द१५०वी जयंती पर इस गोष्ठी का आयोजन किया गया था