Ad

72 यू.पी.बटालियन एन.सी.सी.का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू:सेना में कैरियर के लिए तैयारी,भी करायी जायेगी

[मेरठ]72 यू.पी.बटालियन एन.सी.सी.का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
देश के युवाओ में धर्मनिरपेक्ष नेतृत्व,चरित्र,अनुसाशन,एडवेंचर स्प्रिट और निस्ःवार्थ सेवा का भाव विकसित करने के लिए 72 यू.पी.बटालियन एन.सी.सी. , हापुड रोड पर पुलिस ट्रेनिग सेन्टर पर वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है
कैम्प कमान्डेंट कर्नल हरीश चंडोक ने बताया कि इसमें मेरठ ग्रुप के 500 कैडिटस दस दिनो में देश के बेहतर मानव संसाधन बनने के साथ ही स्वयं को बेहतर इंसान भी बनायेगें। उन्होने बताया कि सेना में कैरियर के लिए उपयुक्त बातावरण,ए,बी,व सी प्रमाण पत्रों की परीक्षा की तैयारी,भी करायी जायेगी।
इस कैम्प में ट्रेनिग आफिसर मेजर सुनील शर्मा+कैम्प पी.आर.ओ. चीफ आफिसर दीपक शर्मा+संजीव सिंह+ संदीप कुमार,सुबेदार मेजर उमेद सिंह,राजेश कुमार,सन्तोषी लाल,नुरत राम,बी.एच.म,संजय कुमार,अनुज कुमार,उपेन्द्र,व संगीता कैम्प की प्रमुख जिम्मेदारिया निर्वाह करेंगी।
यह कैम्प 19 अक्टूवर तक चलेगा।