Ad

प्रधानमंत्री मोदी ने आज की यात्रा के दौरान चंडीगढ़ की जनता को हुई असुविधा पर खेद व्‍यक्‍त किया

[चंडीगढ़]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आज की यात्रा के दौरान चंडीगढ़ की जनता को हुई असुविधा पर खेद व्‍यक्‍त किया |प्रधान मंत्रियों के दौरों के कारण अक्सर नागरिकों को असुविधा होती आई है और आज भी नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान चंडीगढ़ की जनताको असुविधा हुई लेकिन इस बार कुछ अलग हट कर भी घटा| असुविधा के लिए पी एम ने स्वयं खेद व्यक्त किया और जांच का आश्वासन भी दिया |
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’मेरी यात्रा के दौरान चंडीगढ़ के नागरिकों को हुई अुसविधा, खासतौर से स्‍कूलों को बंद करना खेदजनक है। मैं समझता हूं कि इससे बचा जा सकता था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और चं‍डीगढ़ की जनता को हुई असुविधा के लिए जवाबदेही तय की जाएगी।’’ गौरतलब है के आज चंडीगढ़ के अपने दौरे के दौरान पी एम अनेको कार्यक्रमों में भाग लिया |चंडीगढ़ एयरपोर्ट+पी जी आई में कार्यकरों के साथ ही उन्होंने निवास भी बांटे
इस दौरान लोगों को कुछ असुविधा भी हुई विशेष रूप से शिक्षण संस्थाओं में शट डाउन से छात्रों को ज्यादा असुविधा हुई इसी को लेकर पी एम ने खेद व्यक्त किया