Ad

राधा गोविन्द ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में साईसं क्विज से विज्ञान के प्रचार एवं प्रसार को बढ़ावा

[मेरठ]राधा गोविन्द ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित साईसं क्विज में विज्ञान के प्रचार एवं प्रसार को बढ़ावा दिया गया|
राधा गोविन्द ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस[ RGGI ] में आज [३० जून] 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिये विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
४५ मिनट की इस साईस क्विज मे विभिन्न स्कूलो के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओ ने भाग लिया
[१] प्रथम पुरुस्कार एम.पी.जी.एस की छात्रा वृन्द्रा शर्मा ने जीता ।
[२] द्वितीय पुरुस्कार एस.डी. सदर के पीयूष दूबे ने जीता
इस अवसर पर कालिज के निदेशक प्रो. इकराम हुसैन ने सभी प्रतिभागियों को प्रकृति के माध्यम से साईस को समझने की प्रेरणा दी
आयोजन में कालेज के डीन प्रो. राजेश तिवारी + प्रो. सिम्मी गुरुवारा+ डा. अमित शर्मा+ प्रो. अशोक राजपूत+प्रो. अरविन्द सिहं+ प्रो. अतुल शर्मा+ प्रो. माधव सारस्वत+प्रो. दिलीप+ प्रो. सौरभ गोड का विशेष योगदान रहा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को प्रमाण पत्रों के आलावा क्रमशः पाँचहजार , तीन हजार एवं दो हजार की पुरस्कार धनराशि प्रदान की गयी।
गौरतलब है कि इस वर्ष सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के लिये ‘‘फौसटरिंग साइंटिफिक टैम्पर’’ थीम रखा है।
इस क्विज का उद्देश्य विज्ञान के प्रचार एवं प्रसार को बढ़ावा देते हुए बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं समझ को विकसित करना है|