Ad

भाजपाअध्यक्ष ने दलित का खाना खा कर उसे शाह बनाया तो सीएम गुस्साया

[वाराणसी,यूपी] भाजपा अध्यक्ष ने दलित के घर खाना खा कर उसे शाह बनाया तो अखिलेश को गुस्सा आया|भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज सेवापुरी असेंबली के अंतर्गत ओगियपुर गावं के दलित गिर्जाप्रसाद बिंद+ इक़बाल बिंद परिवार के साथ भोजन ग्रहण किया |यह गावं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी छेत्र वाराणसी के अंतर्गत आता है|इलाहाबाद जाते हुए शाह यहाँ रुके और इस दलित परिवार के साथ लंच किया | संजय भारद्वाज के अनुसार बिंद परिवार दलित परिवार है |इस पर यूपी के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा के यूपी असेम्ब्ली के होने वाले चुनावों में दलित वोटों को लुभाने के लिए यह लंच किया गया