Ad

वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर कपिल देव ने प्रधान मंत्री राहत कोष में ५१ लाख रुापये दिए

[नई दिल्ली]वर्ल्ड कप विजेता मशहूर क्रिकेटर कपिल देव ने प्रधान मंत्री राहत कोष में ५१ लाख रुापये दिए |
कपिल देव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और यह राशि भेंट की
प्रसिद्ध क्रिकेटर और खुशी (किनशिप फॉर ह्यूमेनिटेरियन सोशल ऐंड हॉलिस्टिक इन्टरवेंशन इन इंडिया) के अध्यक्ष कपिल देव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को खुशी की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चेक सौंपा।
फोटो कैप्शन
Renowned cricketer and Chairperson of Khushii (Kinship for Humanitarian Social and Holistic Intervention in India), Shri Kapil Dev presenting a cheque of Rs. 51 lakhs to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, towards the Prime Minister’s National Relief Fund on the behalf of Khushii, in New Delhi on May 06, 2015.