[चंडीगढ़]स्वर्गीय हुकुम की स्मृति में चरखी दादरी में स्मारक बनेगा यह घोषणा आज मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की |पूर्व मुख्य मंत्री हुकुम सिंह का आज चरखी दादरी में अंतिम संस्कार किया गया |इसके साथ ही हुकुम सिंह के इलाज में कोताही के आरोपों पर पी जी आई रोहतक के जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री ने असंतोष व्यक्त किया है|गौरतलब है कि हुकुम सिंह के परिजनों ने अस्पताल में कोताही और वक्त पर एम्बुलेंस न देने के आरोप लगाये हैं जिसकी जाँच के आदेश दिए गए हैं उसी के फलस्वरूप पी जी आई ने अपने जवाब में बताया है कि मरीज को उनके परिजन स्वेछा से लेकर गए थे और एम्बुलेंस भी मात्र ९ मिनटस में मुहैय्या करवा दी गई थी स्वास्थ्य अनिल विज ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया है और डी जी प्रदीप कासनी को जांच सौंप दी है