Ad

नेताजी सुभाषचंद्र बोस संबंधी 25 और गोपनीय फाइलें हुई सार्वजनिक

नेताजी सुभाषचंद्र बोस संबंधी 25 और गोपनीय फाइलें हुई सार्वजनिक
संस्कृति मंत्रालय द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस संबंधी 25 गोपनीय फाइलों की 7वीं किस्त जनता के लिए जारी करके इन्हें वेब पोर्टल www.netajipapers.gov.in पर उपलब्ध
करा दिया गया है
इन फाइलों को संस्कृति सचिव श्री एन.के. सिन्हा ने जारी किया। ये फाइलें 25 फाइलें विदेश मंत्रालय (1951-2006) से सम्बंधित हैं।
याद रहे कि नेताजी से सम्बंधित
100 गोपनीय फाइलों की पहली खेप को 23 जनवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के लिये जारी किया था।
उसके बाद
50 फाइलों की दूसरी खेप,
25 फाइलों की तीसरी खेप,
25 फाइलों की चौथी खेप,
25 फाइलों की पांचवीं खेप और
25 फाइलों की छठवीं खेप के साथ ही
अब तक कुल 250 फाइलों को जनता के लिए खोल दिया गया है।
जिन 25 फाइलों को आज जारी किया गया है, वे नेताजी से संबंधित फाइलों को जानने के लिए जनता की आकांक्षा के अनुरूप हैं।
इन फाइलों से भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम के बारे में और अनुसंधान करने की सुविधा होगी।
उल्‍लेखनीय है कि 1957 में राष्‍ट्रीय अभिलेखागार भारत को रक्षा मंत्रालय की ओर से आजाद हिन्‍द फौज के संबंध में 990 डी-क्‍लासिफाईड फाइलें प्राप्‍त हुई थीं। इसके बाद 2012 में खोसला आयोग से संबंधित 271 फाइलें/सामग्री तथा न्‍यायमूर्ति मुखर्जी जांच आयोग की 759 फाइलें/ सामग्री प्राप्‍त हुई थीं। इस तरह गृह मंत्रालय से कुल 1030 फाइलें/ सामग्री प्राप्‍त हुईं। ये सभी फाइलें सार्वजनिक रिकॉर्ड नियम, 1997 के तहत जनता के लिए खोल दी गई हैं।