Ad

भारतीय फिल्म को बेशक आस्कर नहीं नसीब मगर देशी पृष्ठभूमि पर बनी लाइफ ऑफ पाई को ४ एवार्ड्स

भारतीय फिल्म को बेशक आस्कर एवार्ड नहीं नसीब मगर देशी पृष्ठभूमि पर बनी लाइफ ऑफ पाई को ४ एवार्ड्स

भारतीय फिल्म को बेशक आस्कर एवार्ड नहीं नसीब मगर देशी पृष्ठभूमि पर बनी लाइफ ऑफ पाई को ४ एवार्ड्स

बेशक भारतीय फिल्मे आस्कर के लिए तरसते रहती हैं लेकिन भारतीय परिपेक्ष्य+समस्याओं पर बनी फिल्मे गाहे बगाहे आस्कर झटक ही लेती हैं| ऐसी ही एक फिल्म लाइफ ऑफ पाई को लॉस एंजेल्स में संपन्न हुए 85वें एकेडमी अवॉर्ड के अंतर्गत पूरे 4 ऑस्कर अवॉर्ड दिए गए हैं । जिनमें [१]बेस्ट डायरेक्टर, [२]बेस्ट सिनेमैटोग्राफी[३]बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स [४] बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के अवॉर्ड शामिल हैं। पुरुस्कृत फिल्म निर्देशक आंग ली ने भारतीय भाषा में नमस्ते कह कर भारत को धन्यवाद भी दिया | लाइफ ऑफ पाई को इतने सारे अवॉर्ड मिलने की खुशी सिर्फ हॉलीवुड दर्शकों की ही नहीं बल्कि भारतीय दर्शकों को भी हुई क्योंकि फिल्म की पृष्ठभूमि से लेकर फिल्म के मुख्य कलाकार तक भारतीय थे। लाइफ ऑफ पाई फिल्म का निर्देशन किया है ऑस्कर विजेता निर्देशक आंग ली[ताइवान ] ने और फिल्म की अधिकाश शूटिंग भारत के पॉंडिचेरी में की गयी है। मुख्य भूमिका दिल्ली के सूरज शर्मा ने निभाई थी इसके अलावा बॉलीवुड के जाने माने [ऑफ़ बीट]एक्टर इरफान खान और तब्बू ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं। ।भारतीय दर्शकों ने सोशल साईट ट्विटर पर ढ़ेर सारे ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है| भारतीय प्रष्ठभूमि पर आधारित ऐसी ही एक फिल्म गांधी को भी आस्कर से नवाज़ा जा चुका है|