Ad

भारत पर्यटन विकास निगम अथिति को स्‍वर्ण जयंती पर देगा एलीट कार्ड

itdc[नई दिल्ली]भारत पर्यटन विकास निगम ने स्‍वर्ण जयंती का “लोगो” किया जारी
पर्यटन मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) 1 अक्‍टूबर, 2016 को अपनी स्‍थापना के 50 वर्ष पूरे कर रहा है। इस उपलक्ष्‍य में निगम की स्‍वर्ण जयंती को रोखांकित करने वाला एक लोगो को पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने जारी किया।
इस अवसर पर पर्यटन सचिव श्री विनोद जुत्‍शी और पर्यटन मंत्रालय तथा भारत पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पर्यटन मंत्रालय के अनुसार स्‍वर्ण जयंती समारोहों के मद्देनजर 24 सितंबर, 2016 से 8 अक्‍टूबर, 2016 तक के पखवाड़े के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । इस दौरान आईटीडीसी के सभी होटलों में रूम टैरिफ तथा खान-पान के संबंध में विशेष सुविधाएं दी जाएंगी,
इस दौरान प्रत्‍येक 50 वें अतिथि को एलीट कार्ड दिए जाएंगे,
आईटीडीसी के कुछ होटलों में 50 पौधे लगाए जाएंगे,
चित्रकारी एवं स्‍लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,
दिल्‍ली के होटलों को रोशनियों से सजाया जाएगा,
1 अक्‍टूबर, 2016 को आईटीडीसी के होटलों में आने वाले मेहमानों को स्‍मारिकाएं भी भेंट की जाएंगी,