Ad

मोदी ने काळाधन वालों को धमकी दी और स्कीम का लाभ लेने की अपील भी कर डाली

[नई दिल्ली]मोदी ने काळाधन वालों को धमकी दी और स्कीम का लाभ लेने की अपील भी कर डाली
मोदी ने काळाधन निकालने को नई स्कीम निकाली है जिसका लाभ लेने की अपील भी की है |
काळा धन निकालने के अपने चुनावी घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई स्कीम निकाली है और इस योजना में भागीदार बनने की अपील भी कर दी है|
पीएम मोदी ने हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में ट्वीट करके यह अपील की है इस अपील के साथ ही आयकर विभाग का एक विज्ञापन नुमा फोटो भी अपलोड किया गया है जिसके अंतर्गत काला धन वालों को एक प्रकार से चुनौती दी गई है के तनाव को निष्क्रिय केलिए आय घोषणा २०१६ के अंतर्गत अपनी अघोषित आय घोषित करे अन्यथा यह एक टाइम बम्ब की तरह कभी भी फट सकता है| अर्थार्त
निकट भविष्य में ब्लैकमनी वालों के विरुद्ध कभी भी कार्यवाहोि हो सकती है [गौरतलब हे के पी एम मोदी स्विट्ज़रलैंड की अपनी प्रस्तावित यात्रा में ब्लैक मनी के मुद्दे को जोर शोर से उठा सकते हैं |
पी एम ने ट्वीट किया
१]इस योजना में भागीदार बनें, इसके बारे में जानकारी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचायें.यह देश की बड़ी सेवा होगी
[२]Follow this scheme & forward details about the scheme to others too…this can be a great service to the nation.